चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ देर रात हुई क्राइम मीटिंग में एसएसपी के सख्त तेवर, खराब कार्यशैली पर तीन थानेदारों को हटाया, हड़कंप।

➡️ देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्लोक कुमार ने अधीनस्थों के साथ थाना खुर्जा नगर में अपराध-नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, आगामी पर्व, महिला उत्पीड़न आदि की समीक्षा की। अपराधों की समीक्षा बैठक में एसएसपी के सख्त तेवर दिखे जिससे अधीनस्थों को कंपकंपी छूट रही थी। उन्होंने लापरवाही पर जहां थानेदारों पर कार्रवाई की वहीं अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को सराहा। इसके बाद थाना खुर्जा नगर पर सीएसआर के माध्यम से नवनिर्मित आगन्तुक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।

➡️अपराध समीक्षा बैठक के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अपराध गोष्ठी में समीक्षा के दौरान लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले तीन थाना प्रभारी अनूपशहर, रामघाट और जहांगीरपुर को पद से हटा दिया। कप्तान की देर रात की गई कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।एसएसपी ने महेंद्र त्रिपाठी को अनूपशहर, रामफल सिंह को जहांगीराबाद, यंगबहादुर सिंह को अगौता, शिव प्रकाश सैनी को जहांगीरपुर, सोमनाथ राय पहासू, भुवनेश कुमार रामघाट और अनुप्रताप सिंह को आहार थाना प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि हटाए गए तीनों थानेदारों को पैदल किया है।

📰✍️ दिल्ली में आज बारिश का अलर्ट; मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जिसमें बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

📰✍️बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाइवे पर जौली गांव के पास स्थित पंप की घटना।
➡️ बाइक सवार दो हथियारबंद हमलावर वारदात को अंजाम देकर हुए फरार। बोतल में पेट्रोल न देने को लेकर पंपकर्मियों और हमलावरों में हुआ था विवाद। पंप कर्मियों के मुताबिक घटना में पंप मैनेजर को लगीं चार गोलियां। घटना में पंप मैनेजर राजू शर्मा की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत। एसपी सिटी, सीओ सिकंदराबाद समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

📰✍️सिकंदराबाद पुलिस की शेरपुर कट पर टप्पेबाजी और चेन-गुंडल स्नेचिंग करने वाले लूटेरों से मुठभेड़; तमंचा, ज़िन्दा-खोखा कारतूस, दो जोड़ी कुंडल और बाइक बरामद।

➡️पुलिस की गोली लगने से विजय नगर निवासी शातिर गुल मोहम्मद घायल। गुल मोहम्मद का साथी अखलाक भी पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार। एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, अस्पताल भेजा गया शातिर। फरार आरोपी के लिए कॉम्बिंग जारी।

📰✍️सदर विधायक ने किया एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण।

➡️ सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने मुख्य चिकित्साधिकारी की उपस्थिति में शासन से प्राप्त 15 108 एम्बुलेंस का हरी झंडी दिखा कर लोकार्पण किया। लोकार्पण के पश्चात विधायक द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण में खामियां मिलने पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश इंचार्ज सीएमएस को दिए गए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार दोहरे, एसीएमओ डॉ सुनील कुमार, डॉ राजेश वर्मा, डा प्रवीन कुमार, डॉ हरेन्द्र बंसल, डा शशिकांत राय, डाक्टर कमलेन्द्र भारद्वाज एवं सर्वोत्तम सिंह मौजूद रहे।

📰✍️स्कूल में छात्र की शिखा रखने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा; फेल बेटे को पास कराने के लिए पिता ने रचा षड्यंत्र, स्कूल ने जारी किया सीसीटीवी।

➡️ नौवीं कक्षा में फेल अपने बेटे को पास कराने के लिए पिता ने स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए षड्यंत्र रचा। पिता ने खुद क्लास रूम में जाकर गलत तरीके से वीडियो बनाया और फिर वायरल किया। अब स्कूल प्रबंधन की तरफ से सीसीटीवी फुटेज जारी किए गए हैं। इसके अलावा छात्र की मार्कशीट और पिता द्वारा प्रधानाचार्य पर पास कराने के साक्ष्य भी पेश किए हैं। स्कूल प्रबंधन की तरफ से अब मामले में आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरु कर दी है।
➡️जहांगीराबाद में शिव कुमार जनता इंटर कॉलेज में कक्षा 9 के छात्र रोहन भारद्वाज के पिता अनुज कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उसके बेटे को स्कूल से सिर्फ इसलिए भगा दिया क्योंकि उसने शिखा रखी हुई थी। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब मामले में स्कूल प्रबंधन की तरफ से सीसीटीवी फुटेज जारी किए गए हैं। जिसमें अनुज क्लासरुम में गलत तरीके से घुसकर खुद ही अपने बेटे का वीडियो बना रहा है जबकि वह क्लास में सामान्य तरीके से पढ़ता दिखाई दे रहा है।

📰✍️सिकंदराबाद में शराब ठेका खुलने से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन।
➡️ शिव कॉलोनी में पुराने ट्रक यूनियन के सामने खोले इस ठेके से स्थानीय महिलाएं नाराज हैं। महिलाओं का कहना है कि शराब का ठेका खुलने से उनका और बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है। आक्रोशित महिलाओं ने ठेके को तत्काल हटाने की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों की आबकारी अधिकारियों से तीखी नोक झोंक भी हुई। बताते हैं कि महिलाओं के विरोध को देखते हुए ठेकेदार को ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के आश्वासन के बाद महिलाओं ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।

📰✍️सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार।

➡️ कोतवाली देहात पर पंजीकृत बीएनएस से संबंधित मुकदमें में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें एक व्यक्ति अवैध असलहा के साथ दिखायी दे रहा था। जिसकी पहचान कन्हैयालाल पुत्र राममूर्ति निवासी बनैल थाना पहासू के रुप में हुई थी को थाना कोतवाली देहात पुलिस आरोपी को मामन नहर के पास से अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया हैं।

📰✍️पिता को चाकू घोंप हत्या के प्रयास के दोषी पुत्र को सजा।
➡️ राजेन्द्र पुत्र रमेश चंद्र निवासी नगला धारकपुर थाना रामघाट को 7 वर्ष का कारावास व 10,000/- रुपये के अर्थदण्ड की सजा। 2022 में इस मामले में रामघाट थाने पर दर्ज हुई थी FIR, ADJ अनूपशहर विनीत चौधरी ने की सजा मुकर्रर।

📰✍️सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन एवं उन्नत भारत अभियान अमर सिंह कॉलिज लखावटी बुलन्दशहर ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के सहयोग से गांव मूढीबकापुर मे एक एकदिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

➡️चिकित्सा शिविर का संचालन सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन के महासचिव अर्जुन चौधरी ने तथा अध्यक्षता डाo बी एस चौधरी ने की। इस अवसर पर सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन, उन्नत भारत अभियान के पदाधिकारी, सदस्य, छात्र छात्राओ तथा ग्रामीणों ने चिकित्सा शिविर मे बढ चढ कर हिस्सा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी की टीम ने लगभग 200 मरीजो की स्वास्थ्य जांच की तथा सभी को निशुल्क दवाईया तथा आवश्यक सामग्री का विवरण किया। शिविर के आयोजन मे न्यायधीश कुमार तथा अमित माहुर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम मे न्यायधीश कुमार, डाo अरूण कुमार, डाo ओमप्रकाश, डाo हरिशचंद्र, मोहित कुमार, कुमारी ममता पंचायत सहायक, डाo सतीश कुमार, यश सैनी, राहुल कुमार, मनजीत मडार आदि ने सहयोग किया। इसके अतिरिक्त शिविर मे ग्रामीणो के साथ साथ छात्र छात्राए आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️प्रयागराज में ट्रक ने सो रहे परिवार को कुचला, पिता और तीन बच्चों की मौत।
➡️ तड़के एक ट्रक निर्माणाधीन रेलवे पावर हाउस पर जा रहा था। घटना नैनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक परिजनों को सूचना दे दी है। ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।नैनी में यमुना पुल के पास रेलवे का निर्माणाधीन पावर हाउस है मजदूर छोटेलाल का परिवार इसी पावर हाउस में काम करता था तड़के करीब 3 बजे पूरा परिवार झोपड़ी के बाहर सो रहा था। तभी बालू से लदा ट्रक वहां से गुजरा। परिवार के लोगों को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे मे छोटेलाल और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच है। सभी शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव का रहने वाले थे।

📰✍️नोएडा प्राधिकरण ने तेज की ‘नया नोएडा’ बसाने की तैयारी, 80 गांवों का जल्द होगा ड्रोन सर्वे।

➡️ नोएडा प्राधिकरण दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र में 209.11 वर्ग किमी जमीन पर नया नोएडा विकसित करने जा रहा है। इसके लिए 80 गांवों का ड्रोन सर्वे कराया जाएगा। अक्टूबर 2024 की सेटेलाइट मैप से मिलान कर अवैध निर्माण की पहचान की जाएगी। इसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण किया जाएगा।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आज भारत आएगा मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, 26/11 हमले के पीड़ित बोले- उसे कसाब की तरह न पालें।

➡️ 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा आज भारत लाया जा सकता है। मुंबई हमलों की पीड़िता देविका नटवरलाल रोटावन ने कहा कि यह भारत के लिए आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। साथ ही उन्होंने राणा के लिए फांसी की सजा की मांग की।

📰✍️ट्रंप ने टैरिफ को 90 दिनों तक टाल दिया, चीन को राहत नहीं।

➡️ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा कि बाजार में मंदी के बीच नए टैरिफ को 90 दिन तक के लिए टाल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका चीन के टैरिफ में वृद्धि कर रहा है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇