चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ सिटी क्षेत्र में काली नदी पर कोर्ट से तारीख करके लौट रही महिला पर फायरिंग, ई-रिक्शा रुकवा कर हमलावरों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
➡️ पीड़ित महिला पूजा ने उमेश नामक व्यक्ति और एक अज्ञात व्यक्ति पर गोली चलाने का लगाया आरोप, पति के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं आरोपी। खानपुर निवासी महिला पूजा के अनुसार उसका कई वर्षो से नैथला निवासी पति हरीश से चल रहा है विवाद, आज बुलंदशहर कोर्ट में तारीख करके ई-रिक्शा से घर लौटते समय हुआ हमला, घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी थाना पुलिस।

2.📰✍️सिकन्द्राबाद में डीएम ने बुटैना व भौखेड़ा गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण; अव्यवस्था पर प्रधान और सचिव को फटकार — ट्रस्ट हटाया गया– सचिव पर कार्रवाई के आदेश।

➡️बुटैना गौशाला में हैं 200 गौवंश व 7 केयरटेकर और भौखेड़ा गौशाला में हैं 371 गौवंश व 11 केयरटेकर। बुटैना में भूसा-हरे चारे की व्यवस्था मिली संतोषजनक, पर सफाई व जलभराव पर प्रधान व सचिव को दिये सुधार के निर्देश।
➡️भौखेड़ा गौशाला में नहीं मिली साफ सफाई, भूसा खुले में हो रहा खराब, पेयजल व छाया प्रबंध पाए गए अधूरे, जिसपर ग्राम प्रधान व सचिव को नोटिस, साथ ही सचिव पर प्रतिकूल प्रविष्टि व विभागीय कार्रवाई का आदेश। लापरवाही पर श्याम पर्यावरण ट्रस्ट को हटाया गया। मौके पर एसडीएम दीपक पाल, सीवीओ अनिल शर्मा, बीडीओ विवेक दुसाद मौजूद रहे।



3.📰✍️ सिटी क्षेत्र के गंगा नगर स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल के छह साल पूरे; इस अवसर पर अस्पताल में की गई पूजा अर्चना, शुभचिंतकों ने दी टीम को बधाई।
➡️ डॉ यत्येंद्र शर्मा ने अपनी मां लक्ष्मी शर्मा की याद में जनपद के लोगों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के मकसद से की थी हॉस्पिटल की शुरुआत, आज हॉस्पिटल जनपद में बनाए हुए हैं अपनी अलग पहचान। इस अवसर पर डाक्टर शिव कुमार शर्मा, डाक्टर यतेन्द्र शर्मा, डाक्टर राहुल गुप्ता, डाक्टर रीना शर्मा, पूजा गुप्ता ने सभी अतिथियों का किया स्वागत और शुभकामनाओं के लिए आभार किया व्यक्त।

4.📰✍️पिछले 7 दिनों में बुलंदशहर पुलिस ने दबिश देकर दबोचे 212 वारंटी/वांछित अपराधी; SSP दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर 24 से 30 अगस्त तक जिलेभर में चला विशेष अभियान।

➡️पुलिस की सख्त कार्यवाही से फरार चल रहे अपराधियों में मच गया है हड़कंप। सबसे ज्यादा गिरफ्तारी सिकन्द्राबाद (26), खुर्जा नगर (20), अनूपशहर (14), गुलावठी (14), खानपुर (13), शिकारपुर (12), कोतवाली नगर (12), जहागीराबाद (12) से हुईं। उपरोक्त फोटो में आप देख सकते हैं हर थाने में की गई कार्रवाई।



5.📰✍️ सिटी क्षेत्र में काला आम चौराहे पर भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन।

➡️ जिला अध्यक्ष शशि शर्मा के नेतृत्व में बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री की पूज्य माता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा करते किया धरना प्रदर्शन, शशि शर्मा ने कहा कि यह राजनीति नहीं बल्कि चरित्रहीनता का घिनौना प्रदर्शन है। इस अवसर पर भीष्म सिसौदिया, कल्पना वर्मा, गौरी चौधरी, सुमन शर्मा, पूनम चौधरी, हेमा राठी, प्रवेश कौशिक, शोभा आनंद, मंजू वाल्मीकि, ऊषा बंसल, अशोक चौधरी, धर्मेन्द्र काली रहे उपस्थित।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️मातृछाया हॉस्पिटल में आज से शुरू हुआ पोषण जागरुकता सप्ताह; पहले दिन बाल पोषण विषय पर इन-हाउस डाइटीशियन नुपुर गोविल ने उपयोगी टिप्स किए साझा। डॉ. आशीष शर्मा एवं डॉ. मानसी सचदेव ने बच्चों व माताओं को दिया मार्गदर्शन, इस दौरान बच्चों को खिलौने भी किए गए भेंट। उसके बाद आज़ाद पब्लिक स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम किया गया आयोजित, जिसमें डॉ. मानसी सचदेव व नुपुर गोविल ने छात्र-छात्राओं को संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के दिए सुझाव।


📰✍️बुलंदशहर में ओवरस्पीडिंग पर कार्रवाई: अगस्त में 1100 वाहनों के 22 लाख रुपये के हुए चालान; स्पीड लेजर गन से की गई जांच, कप्तान दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर टीएसआई राजीव कुमार और उनकी टीम ने ओवर स्पीडिंग वाहनों के खिलाफ की है कार्रवाई।

📰✍️सिटी के मोतीबाग स्थित फायर ऑफिस में CFO प्रमोद शर्मा सहित 30 अग्निशमन योद्धा सम्मानित, पश्चिमी यूपी उद्योग व्यापार मंडल ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान।

➡️प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के. सक्सेना व जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा कि CFO शर्मा के नेतृत्व में टीम निडरता से आग पर काबू पाकर जन-धन की करती है रक्षा। मंच संचालन जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने किया। इस दौरान भारी संख्या में व्यापार मंडल से जुड़े रहे व्यापारी रहे उपस्थित।

📰✍️ 17 वर्ष देश सेवा के बाद रिटायर हुए का भव्य स्वागत; चोला क्षेत्र के गांव नगला वंशी निवासी सूबेदार दुर्गपाल सोलंकी बीते कल 31 अगस्त को सेवा से हुए रिटायर, आज चोला रेलवे स्टेशन पहुंचने पर गाजे-बाजे व फूल बरसाकर ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत।


📰✍️भारत विकास परिषद बुलंदशहर समर्पण ने गणेश पूजन के साथ की साप्ताहिक सप्ताह के प्रथम दिन की शुरुआत; गणेश जी की पूजा अर्चना कर लड्डू और केले का भोग लगाकर प्रसाद किया वितरण। दीपक गोयल, जय वर्मा तथा अंशुल अग्रवाल ने किया गया कार्यक्रम का आयोजन।

देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ नोएडा में आयोजित वैश्य अग्रवाल महासम्मेलन में सामाजिक समस्याओं पर जताई गई चिंता, समाज की एकता पर जोर; महासम्मेलन में मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली सहित कई स्थानों से भारी संख्या में पहुंचे समाज से जुड़े लोग। कार्यक्रम में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, कैप्टन विकास गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, मनोज गुप्ता ने किया संबोधित। कार्यक्रम की सफलता में विनय अग्रवाल, सचिन गोयल, मंसूर अग्रवाल, अनिल, मनोज गुप्ता, सतनारायण गोयल, जितेंद्र अग्रवाल, नवीन गर्ग आदि का रहा सहयोग।

📰✍️एलपीजी कामर्शियल गैस सिलेंडर 51 रुपए हुआ सस्त; 19 किलो सिलेंडर की कीमत अब हो गई है 1580 रुपये, घरेलू सिलेंडर के दाम में नहीं हुआ हैं कोई बदलाव।
News Editor: Dharmendra Mittal