चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बुलंदशहर में गंगा नगर स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल के पांच साल पूरे, हॉस्पिटल निदेशक डाक्टर यतेंद्र शर्मा, डाक्टर राहुल गुप्ता और डाक्टर रीना शर्मा को दैनिक पीड़ित मानव समाचार पत्र की तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।


📰✍️ आईपीसी की धारा 307 में मुलजिम ने दी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, हथकड़ी लगाकर अलीगढ़ पुलिस आकाश को लेकर पहुंची बुलंदशहर।

➡️ कोर्ट के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा अलीगढ़ का रहने वाला आकाश, परीक्षा पूरी होते ही अलीगढ़ वापस ले गई पुलिस।

📰✍️ सकुशल संपन्न हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अधिकारियों ने ली राहत की सांस, पांचवें दिन भी पुलिस प्रशासन का रहा कड़ा पहरा।
➡️ आखिरी दिन दोनों पालियों में मिलाकर 4399 परीक्षार्थियों ने जनपद में दी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, वही 3176 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे परीक्षा देने।
➡️ 5 दिन में जनपद में 10 केंद्रों पर कुल 39600 परीक्षार्थियों में से 22650 ने दी यूपी पुलिस परीक्षा, वहीं 16950 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे परीक्षा देने।

📰✍️ पांचवें दिन नाम और जन्मतिथि बदलकर परीक्षा देने पहुंचे एक महिला अभ्यार्थी समेत तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार।
➡️डीएवी, एफबीएम और जीआईसी में पकड़े गए तीन अभ्यर्थी, एफआईआर दर्ज। इससे पहले शुक्रवार को भी डीएवी और गांधी बल निकेतन स्कूल में फर्जी दस्तावेज बनाकर परीक्षा देने पहुंचे दो अभ्यर्थी पकड़े गए थे।

📰✍️ कोर्ट के आदेशों पर सलेमपुर पुलिस ने 1416 लीटर शराब को किया नष्ट, जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदकर शराब को किया गया नष्ट।

➡️सीओ और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शराब को कराया गया नष्ट, पुलिस ने कुल 40 मुकदमों में शराब को किया था जब्त।

📰✍️हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश: बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर करते थे उगाई, एक महिला समेत 6 गिरफ्तार।

➡️मोबाइल फोन के माध्यम से फंसाकर लुटते थे पैसा, पकड़ी गई महिला पूर्व में हत्या के आरोप में जा चुकी है जेल, वही पुरुषों का भी है अच्छा खासा आपराधिक इतिहास।
➡️हनी ट्रैप से पीड़ित एक व्यक्ति की गोपनीय सूचना पर थाना कोतवाली देहात और एसओजी टीम ने पूनम उर्फ प्रीति, सोनू ठाकुर, जितेंद्र, अजीत, आकाश और सोनू को 3 लाख 49 हजार 800 रुपये, 5 मोबाईल फोन, दो चेक और एक स्टांप पेपर के साथ किया गिरफ्तार।

📰✍️खुर्जा पुलिस के हत्थे चढ़े टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग के 5 सदस्य, आरोपियों से गाड़ी और मोटरसाइकिल सहित चोरी किया गया 80 हजार रुपये, बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद।
➡️ई-रिक्शा आदि में सवार होकर जेब, बैग आदि काट लेते थे गिरोह के सदस्य राहुल, सागर, बीरू, वीरपाल और रामसेवक; बैंकों से पैसा निकालकर जा रहे वृद्ध व महिलाओं को बनाते थे निशाना।

📰✍️ शिकारपुर में एसडीएम के व्यवहार से नाराज लेखपाल संघ, कहा खेद व्यक्त करें नहीं तो काम का बहिष्कार कर करेंगे धरना प्रदर्शन।

➡️नायब तहसीलदार रतन बरनवाल को लेखपालों ने एसडीएम को संबोधित दिया ज्ञापन, लेखपालों के साथ एसडीएम द्वारा उचित व्यवहार नहीं किए जाने से लेखपाल संघ के अध्यक्ष हरीश कुमार और सचिव अनूप शर्मा ने ज्ञापन में दो दिन का समय देते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यवहार के लिए खेद व्यक्त नहीं किया तो दो सितंबर से लेखपाल संघ अनिश्चितकालीन काम का बहिष्कार कर करेगा धरना।

📰✍️ खुर्जा कोतवाल राजपाल सिंह तोमर ने मात्र 15 मिनट में बरामद किया महिला के हैंड बैग से चोरी हुआ मोबाइल और जरूरी कागजात।
➡️ खुर्जा रोड़वेज स्टैंड से बस में सवार हुई थी बुलंदशहर निवासी रेनू कौशिक, रास्ते में मोबाइल गुम हो जाने के बाद थाने पहुंचकर पुलिस को दी सूचना, कोतवाल राजपाल सिंह तोमर ने सर्विलांस टीम की मदद से मात्र 15 मिनट में एक युवक से बरामद किया मोबाइल व कागज।

📰✍️जिला अस्पताल पहुंची मंडल आयुक्त शेल्वा कुमारी जे, पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण में अभिभावकों से फोन पर वार्ता कर ली जानकारी, शिकायत मिलने पर जताई नाराजगी।

➡️ पूर्व व वर्तमान में भर्ती किए गए कुपोषित बच्चों को व भर्ती रजिस्टर को किया चेक, एक अभिभावक द्वारा फोन पर अवगत कराया पोषण राशि अभी स्थानांतरण नही हुई है जिसपर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कुपोषित बच्चों के डिस्चार्ज के उपरान्त ही कार्यवाही पूर्ण कर पोषण राशि को शीघ्र ही स्थानांतरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।

📰✍️ जिले में तीन दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त, पुलिस लाइन में विदाई समारोह आयोजन कर एसएसपी श्लोक कुमार ने दी भावभीनी विदाई।

➡️ कप्तान द्वारा पुलिसकर्मियों को शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार देकर दी गई भावभीनी विदाई, इस अवसर पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों में दरोगा गजराज सिंह, कुशल पाल सिंह, दलवीर सिंह तथा आरक्षी हरेन्द्र सिंह हैं।

📰✍️ बुलंदशहर मेडिकल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य कार्य छोड़ बेमियादी हड़ताल पर बैठे कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर।

➡️ सुरक्षा समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल- वेतन विसंगति, ट्रांसफर, नियमतिकरण और सुरक्षा को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गए कम्युनिटी हेल्थ अफ़सर।

📰✍️मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज बुलंदशहर में लगा रेंजर्स का कैंप, ट्रेनर अमित कुमार और अंशु प्रताप ने ध्वजारोहण के साथ किया शुभारंभ।

➡️तंबू लगाकर लगाए गए फूड स्टॉल, स्कार्फ और केप लगाकर हुई दीक्षा कार्यक्रम की शुरुआत। कार्यक्रम में डॉक्टर रश्मि फौजदार, डॉ अंजाना, शिखा कौशिक, डॉ नसरीन, शाजिया खान, सुलेखा खान आदि रहे मौजूद।

📰✍️ औरंगाबाद के गांव मुढ़ी बकारपुर में गर्भवती की पीट-पीटकर हत्या, सात के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज, पति गिरफ्तार।
➡️ 3 साल पहले सोनम की बंटी पुत्र रोहतास से हुई थी शादी, सोनम के पिता सधवीर सोधी ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए सात लोगों को नाम दर्ज कराई एफआईआर।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ मेरठ में वंदे भारत ट्रेन में हुई पहले ही दिन महिला यात्री के साथ बदसलूकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।
➡️पीएम मोदी ने वर्चुअली दिखाई थी मेरठ से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, भाजपा कार्यकर्ता पर लगा बदसलूकी व हाथापाई का आरोप, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर है महिला यात्री जिससे आज वंदे भारत ट्रेन में हुई बदसलूकी, RPF इस मामले में FIR दर्ज कर रही है।
➡️बदसलूकी पर रेलवे के DRM राजकुमार सिंह का बयान- ”थोड़ा उत्साह ज्यादा होता है। एक्साइटमेंट ज्यादा होता है। कभी-कभी छोटी घटनाएं हो जाती हैं”

📰✍️8 बार चाकू से गोदा, फिर लाश को घसीटता हुआ ले गया…उत्तर प्रदेश के जिला इटावा में रेलवे स्टेशन के बाहर जीजा नीरज मौर्या ने की साले मोनू यादव की हत्या।
➡️नीरज ने मोनू की बहन से लव मैरिज की थी, कोर्ट ने ये शादी अवैध घोषित कर दी इसके बाद में मोनू ने बहन की शादी कहीं और कर दी। इस पर दोनों में विवाद था।

📰✍️ग्रेटर नोएडा के दनकौर मेले में पुलिस ने दो युवकों को डंडे से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
➡️ मामले में पुलिस का बयान- ”मेले में दो युवक हुड़दंग कर रहे थे। माहौल खराब हो रहा था। इसलिए रितिक और मनीष को कस्टडी में लिया गया।”
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में छेड़छाड़ के आरोप में घिरे बीजेपी मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा पार्टी से निष्कासित।

➡️आरोप है कि एक लड़की जंगल में बकरी चराने गई थी, भाजपा नेता भागवत बोरा उसको टॉफी देकर दूर ले गया और छेड़छाड़ की, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में FIR हुई है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇