चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️इंतजार की घड़ियां होगी समाप्त, अंसारी रोड से डिप्टी गंज तक की सड़क का तीन अक्तूबर तक होगा निर्माण।
➡️ईओ नगर पालिका परिषद ने दी जानकारी, पहले 30 सितंबर तक होना था निर्माण। शहर की बाकी सड़कों का भी हाल है बेहाल, पता नहीं कब होगा निर्माण।

📰✍️बोरवेल से मोटर निकालकर उससे तार चोरी करने वाले शातिरों से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से शातिर महेंद्र हुआ घायल, वीरेंद्र और ऋषिपाल भी हुए गिरफ्तार।
➡️सिकंदराबाद पुलिस की संतपुरा नहर के पास हुई मुठभेड़, बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में तार चोरी की वारदात कारित करने निकले थे तीनों शातिर। दो तमंचे, दो ज़िंदा व दो खोखा कारतूस, तार व मोटर खोलने के औजार बरामद। बोरवेल से मोटर निकाल कर उसमें से तांबे का तार चोरी कर ले जाते थे गिरफ्तार हुए शातिर।

📰✍️ कालका मंदिर से नवरात्रि में ज्योत लाने वाले श्रद्धालुओं को मद्देनजर रखते हुए बुलंदशहर पुलिस ने जारी की यातायात एडवाइजरी। 👇


📰✍️स्वच्छता अभियान के तहत विकास खंडों पर चला सफाई अभियान, सफाई कर्मचारियों की कराई गई स्वास्थ्य जांच।

➡️जिला पंचायत राज अधिकारी डाक्टर प्रीतम सिंह द्वारा दिए निर्देशों पर स्वच्छता शिविर कैंप का आयोजन कराया । जिसमें मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी ने विकास भवन के कर्मचारियों सहित समस्त विकास खंडों के सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य की जांच कराई गई।
➡️इसके साथ ही स्वछता ही सेवा के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम लगाया गया एवं स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से विकास भवन के पार्क में साफ-सफाई की ।

📰✍️सप्लाई इंस्पेक्टर और ग्रामीणों के दरमियान हॉट टाक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सप्लाई इंस्पेक्टर पर फोन तोड़ने का आरोप लगाकर ग्रामीणों की अफसरों से नोकझोंक।
➡️बुलंदशहर तहसील के ऊंचागांव ब्लॉक का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, राशन की दुकान पर कालाबजारी की जांच करने गई थी सप्लाई विभाग की टीम, ग्रामीणों को आरोप है कि सप्लाई इंस्पेक्टर व ठेकेदार की मिलीभगत से चल रही कालाबाजारी।

📰✍️सिकंदराबाद में भटपुरा मोड़ स्थित हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में दादा पोती की मौत।

➡️ सिटी क्षेत्र के हरी एंक्लेव के रहने वाले हैं दोनों मृतक 65 वर्षीय धर्मवीर और उनकी 17 वर्षीय पोती खुशी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिकंदराबाद भटपुरा गांव स्थित हाईवे पर आइसर टाटा ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दादा पोती की टाटा के नीचे आने से मौके पर मौत हो गई।

📰✍️वृद्ध आश्रम में सादगी के साथ पूजा अर्चना कर मनाया श्योपाल सिंह ने जन्मदिन।

➡️ इस अवसर पर अशोक कुमार गर्ग ने श्योपाल सिंह का जन्म दिन भारतीय संस्कृति के अनुरुप गायत्री दीप महायज्ञ के दिव्य वातावरण में सम्पन्न कराया। आश्रम में रह रहे सभी साधकों को वस्त्र और मिठाई वितरण की। इस अवसर पर पंकज अग्रवाल, युगल गोस्वामी, परम देव महाराज, करनवीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

📰✍️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने संस्कृति सप्ताह के छठे दिन वृद्ध आश्रम में सेवा कर बुजुर्गो का लिया आशीर्वाद।

➡️ सदस्यों ने वृद्ध आश्रम में फल, बिस्कुट, धूपबत्ती के साथ सभी को शाल भेंट किए और उनसे वार्ता करते हुए उनके विचारों को सुना। माताओं ने कहा कि उन्हें एक हारमोनियम मिल जाए तो भजन कीर्तन करने में सुविधा होगी, जिस पर सदस्यों ने हारमोनियम उपलब्ध कराने का वादा किया। इस अवसर पर अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल, सचिव विकास ग्रोवर, उपसचिव नमन गर्ग, हनी गर्ग, तरुण गोयल, मुकुल शर्मा, चित्रा मित्तल, शालू ग्रोवर, निधि गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️ सेवानिवृत्त होने वाले सात पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई, पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

➡️क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर विदाई दी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की तथा पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के दौरान किए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों में दरोगा कमलेश, दरोगा रमेश चन्द, मुख्य आरक्षी कृष्ण वीर सिंह, अशोक कुमार, ओमवीर सिंह, यशवन्त सिंह और उर्दू अनुवादक नन्हें खॉ है।

📰✍️स्याना कोतवाली क्षेत्र के नयागांव घर के अंदर पड़ा मिला संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव, मचा हड़कंप।

➡️परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस बल मौके पर पहुंचा, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मुरादाबाद में टेबल टेनिस खेलते हुए युवा व्यापारी करन दुग्गल की दिल का दौरा पड़ने से मौत।

➡️नगर के युवा निर्यातक करन दुग्गल की टेनिस कोर्ट पर मैच खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। शहर में युवा निर्यातकों की संस्था यस के वाइस प्रेसीडेंट करन दुग्गल की हालत मुरादाबाद क्लब में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट में मैच खेलते समय अचानक बिगड़ी। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

📰✍️बहराइच में पिंजरे में बकरी देख लालच में फंसा किसान को मारने वाला आदमखोर तेंदुआ।
➡️वन विभाग ने पकड़ने के लिए बकरी बांधकर पिंजरा लगाया था। देर रात तेंदुआ बकरी खाने के लिए पिंजरे में घुसा। अंदर जाते ही पिंजरे का दरवाजा बंद हो गया। सुबह लोगों ने तेंदुए को पिंजरे में बंद देखा तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम कतर्नियाघाट के ककरहा रेंज पहुंची और तेंदुए को पिंजरे समेत ऑफिस ले आई। तेंदुए को अब कहां रखा जाएगा। इस पर सीनियर अफसर निर्णय लेंगे।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने MUDA भूमि घोटाले मामले में दर्ज किया केस।

📰✍️दिल्ली में धारा 163 लागू; शांति बनाए रखने के लिए 5 अक्टूबर तक लागू हुई धारा 163 (पूर्व में धारा 144)।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇