1 मार्च 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️सुनील कुमार दोहरे बने बुलंदशहर के नए सीएमओ।

➡️ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। जनपद में दो महीने से रिक्त चल रहे सीएमओ पद पर मुरादाबाद में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार दोहरे को सीएमओ बनाया गया है। 11 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें 8 जिलों में नए सीएमओ की तैनाती की गई है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। जारी आदेश में ब्रजेंद्र कुमार सिंह को इटावा, राजीव निगम को बस्ती, सुरेश कुमार को सीतापुर, नरेंद्र कुमार को गौतमबुद्ध नगर, विजेंद्र सिंह को बांदा, विवेक कुमार मिश्रा को शाहजहांपुर, सुनील कुमार को अयोध्या का सीएमओ नियुक्त किया गया।

📰✍️ ठेकेदार ने फर्जी हस्ताक्षर करके किया 12 लाख का किया गबन, जांच जारी।

➡️ पावर कारपोरेशन में ठेकेदार द्वारा 12 लाख रुपए से अधिक के गबन का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने बिना काम किए कर्मियों से सांठगांठ कर विभाग से भुगतान करा लिया। इसके अलावा आगरा की एक फर्म का फर्जी तरीके से प्रतिनिधि बनकर जाली हस्ताक्षर भी करता रहा। पूरे मामले में अफसरों को जैसे ही भनक लगी तो ठेकेदार ने षड्यंत्र रचा और कार्रवाई करने वाले अफसरों की फर्जी शिकायत कर दी। अब पूरे मामले में एमडी मेरठ द्वारा जांच कराई जा रही है।

➡️डिवीजन तृतीय में एक ठेकेदार द्वारा फर्जी तरीके से करीब 12 लाख रुपए से अधिक का जेई और एसडीओ को बिना साइट दिखाए ठेकेदार द्वारा विभागीय भुगतान करा लिया गया। इसके अलावा आगरा की एक फर्म का तथाकथित प्रतिनिधि बनकर फर्जीवाड़ा किया गया। फर्म संचालक के फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए। फर्जी हस्ताक्षर कर विभागीय अफसरों को गुमराह किया गया। इसकी जानकारी जैसे ही अफसरों को हुई तो उन्होंने फर्म संचालक से इसका स्पष्टीकरण मांगा लेकिन अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। विभागीय कार्रवाई की भनक ठेकेदार को लग गई जिसके बाद ठेकेदार ने षड्यंत्र रचा और फर्जी कहानी बनाकर इसकी शिकायत एमडी मेरठ से की। एमडी मेरठ ईशा दुहन द्वारा समिति बनाकर अब पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

📰✍️निर्माण कार्यों में नहीं हो रहा मानकों का अनुपालन, मुख्यमंत्री को शिकायत।

➡️ जनपद में मुख्यालय पर विकास प्राधिकरण और नगर पालिका स्तर पर हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच और उनके सेंपल भरने की मुख्यमंत्री और आयुक्त मेरठ को पत्र लिखकर मांग की गई है। बताते हैं कि विकास प्राधिकरण द्वारा भूड़ चौराहा से तहसील तक डिवाइडर का कार्य कराया जा रहा है जिसमें सूत्र बताते हैं कि मानकों की अनदेखी हो रही है और गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिसकी जांच और सेंपल भरने की मांग की गई है। वहीं नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच के साथ सेंपल भरकर जांच कराए जाने की मांग की गई है।

📰✍️दारोगा बोला जज साहब कार्रवाई न कीजिए, माफ कर दीजिए, कोर्ट से माफी मांगी, गलत धारा लगाई थी।

➡️ जज साहब, मुझे माफ कर दीजिए। मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई मत कीजिए। गलती से एफआईआर में यह धारा जुड़ गई । मैं विवेचना में इस धारा को हटा दूंगा। यह लिखित माफीनामा बुलंदशहर में पुलिस के एक दारोगा ने कोर्ट में दाखिल किया है। दरअसल छतारी थाने में पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने इस एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 110 को जोड़ दिया। अब कोर्ट में विवेचक ने जज से लिखित रुप में माफी मांगते हुए इसको हटाने को आवेदन दाखिल किया है।

➡️थाना छतारी में दारोगा हेम दत्त ने एडीजीसी कोर्ट में लिखित माफी में कहा मुकदमा संख्या 13/25 सरकार बनाम सुमित आदि में अभियुक्त गण सुमित, दीपक और ललित थाना छतारी के जमानत आवेदन पर सुनवाई के समय मैं उपस्थित आया हूं। मैं उक्त घटना का विवेचक हूं। डॉक्टरी मुआयना चोटिल राजेश्वरी के अनुसार विवेचना में धारा 110 बीएनएस का विलोचन कर दिया जाएगा। मेरे विरुद्ध कोई कार्रवाई न की जाए। विवेचना की कमियों को दूर किया जाएगा। धारा 110 बीएनएस त्रुटिवश लगा दी गई। रिपोर्ट सादर सेवा में प्रेषित है।

📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में पुलिस सुरक्षा में निकाली गई दलित युवक की बारात।

➡️ खाकी के पहरे में दलित युवक की घुड़चढ़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। धमरावली गांव में 20 फरवरी को दलित युवक की घड़चडी के दौरान हुई थी मारपीट, नहीं होने दी गई थी दलित युवक की घुड़चढ़ी। 20 तारीख के बाद 25 फरवरी को दलित युवक की घुड़चढ़ी में पुलिस रही तैनात।

📰✍️ विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित; 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र पुरानी जेल अंसारी रोड बुलन्दशहर पर पावर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग करने हेतु शनिवार 1 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपकेन्द्र से पोषित समस्त फीडर अन्सारी रोड, अस्पताल रोड तथा बुलन्द सिटी सेन्टर के क्षेत्र की विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।

📰✍️सिकंदराबाद में कोतवाल अनिल शाही ने 3 शातिर बदमाशों को किया गैंगस्टर में निरुद्ध।

➡️मंडावरा के गैंग लीडर हरपाल पुत्र हरद्वारी, दिनेश पुत्र बिजेंद्र, बबलू पुत्र बेगराज पर 2/3 उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत की कार्रवाई।

📰✍️हाइवे पर जान जोखिम में डालकर स्टंट करता दिखा युवक, चंदेरू फ्लाईओवर का बताया जा रहा वीडियो।

➡️ कार चालक के बराबर में खिड़की पर झूलता दिखा युवक, फर्राटे भरती सेंट्रो कार हादसे को दे रही दावत। क़ानून के खौफ़ से बेख़ौफ़ युवक कर रहा चालक सीट पर बैठकर स्टंट।

📰✍️जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के आहार रोड स्थित वेदान्ता अस्पताल में चले लाठी-डंडे; तीमारदार और हॉस्पिटल स्टाफ के बीच मारपीट का वीडियो वायरल।

➡️ इलाज से पहले एडवांस रुपया जमा कराने को लेकर हुआ था विवाद। हॉस्पिटल के स्टाफ और तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट। सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना, पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप।

📰✍️ DIG के ऑपरेशन शस्त्र में बुलंदशहर पुलिस मेरठ जोन में अव्वल।

➡️मेरठ जोन में 3 सप्ताह में 186 अभियुक्त हुए गिरफ्तार। मेरठ में 51, बुलन्दशहर में 65, बागपत में 21, हापुड में 26 अभियुक्तों आवैद असहले के साथ किया गया गिरफ्तार। इसके अलावा हर्ष फायरिंग मामलों में भी की गई कार्रवाई।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आगरा में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में तीन युवकों की मौत।

➡️देर रात बाह-आगरा हाइवे स्थित अरनौटा चौराहे के पास तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आने से तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक को डम्पर बाइक सहित घसीटते हुए 10 किमी तक तक ले गया। ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई की। रोड पर जाम लगा दिया। वाहनों पर पथराव किया। हादसे में मृतक एक लग्न समारोह में जा रहे थे।

➡️फिरोजाबाद निवासी शिवकुमार पुत्र पप्पू की बहन का लग्न टीका चढ़ना था। वह अपने दोस्त किताब सिंह पुत्र नारायण सिंह व जीजा माखन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के साथ बाइक से लग्न चढ़ाने जा रहा था। देर रात बाह-आगरा रोड पर अरनौटा चौराहे के पास तेज रफ्तार बालू से भरे डम्पर ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में शिव कुमार और उसके दोस्त किताब सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि जीजा माखन को डम्पर 10 किमी तक घसीटते हुए थाना फतेहाबाद सीमा तक ले गया । जानकारी पर फतेहाबाद व बसई अरेला पुलिस ने पीछा कर डम्पर को पकड़ लिया। भीड़ ने चालक की पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी।

📰✍️कानपुर में 30 लाख में बुक की स्पेशल ट्रेन, बेटे की बारात लेकर बिहार गए ठेकेदार, 400 बाराती।

➡️ स्वरूपनगर के एक ठेकेदार ने अपने बेटे की शादी के लिए 30 लाख रुपये में स्पेशल ट्रेन बुक की है। ट्रेन में 11 एसी कोच हैं जिसमें 400 बारातियों को लेकर बिहार जाना है। देर शाम सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से यह ट्रेन रवाना हुई। स्टेशन पर बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान रेलवे के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। बताते हैं कि ठेकेदार प्रदीप सिंह के बेटे की शादी देवघर बिहार की एक डॉक्टर से होनी है दूल्हा भी डॉक्टर है। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी के अनुसार ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से की गई थी। रेलवे ने कोच और इंजन उपलब्ध कराए और निर्धारित समय पर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

📰✍️भैंस को मारने से रोकने पर युवक ने दादा, दादी और बड़े दादा की फावड़े से हमला कर हत्या की।

➡️ गोरखपुर में दिन निकलते ही एक युवक ने अपने ही दादा और उनके बड़े भाई और दादी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। पोते ने पहले भैंस पर फावड़े से हमला किया दादा ने मना किया तो वह आग बबूला हो गया और उसने दादा पर फावड़े से वार कर दिए। चीख-पुकार सुनकर दादी और बड़े दादा पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वो खेत की तरफ भागे तो दौड़ाकर मार डाला। फिर शवों को एक जगह इकट्ठा कर बगल में बैठा रहा।

➡️कोईरान टोला में 24 साल का रामदयाल सुबह सोकर उठा और फावड़ा लेकर चिल्ला-चिल्ला कर भैंस पर हमला करने लगा। दादा कुबेर ने भैंस को मारने पर टोका। फिर रामदयाल खेतों की ओर भाग गया। दादा उसके पीछे दौड़े। इसी बीच रामदयाल ने कुबेर पर फावड़े से हमला कर दिया। पीछे से बड़े दादा साधु मौर्य आए तो उनको भी खेतों में दौड़ाकर मार डाला। इसी बीच दादी कुबेर की पत्नी पहुंचीं तो उनको भी खेत में ही दौड़ाकर मार डाला। तीनों की कनपटी पर फावड़ा से हमला किया था जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जयपुर में मकान गिरने से सो रहे मां और बेटे की मौत, दो घायल।

➡️ भरभराकर मकान ढहने से सो रहे मां बेटे की मौत हो गई। बड़ा बेटा और भांजा घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा सांभरलेक थाना इलाके में सुबह हुआ। पुलिस जांच में सामने आया पुरानी दरार के कारण मकान ढहा है। थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार यादव ने बताया हादसा रिंनगी गांव में मेवाराम गुर्जर के घर हुआ है। मेवाराम यहां पत्नी हंसा देवी, बेटे दिलसुख व लोकेश और मां के साथ रहता हैं मेवाराम काम करने के लिए खेत पर गया था। मलबे में हंसा देवी, दिलसुख, लोकेश और नंदराम दबे मिले। उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने हंसा देवी और लोकेश को मृत घोषित कर दिया ।

📰✍️मौसम ने मारी पलटी… दिल्ली में तेज बारिश और यूपी में गिरे ओले; पहाड़ों पर बर्फबारी।

➡️ दिल्ली में तेज बारिश ने मौसम बदल दिया और ठंड बढ़ गई। वही, पहाड़ी इलाकों में बर्फभारी के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं। शनिवार को भी मौसम विभाग ने पूरे दिन भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: