1 जुलाई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ आज 1 जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर ईएनटी स्पेशलिस्ट एंड सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार करेंगे निशुल्क कानों की जांच; भूड़ रोड (निकट पेट्रोल पंप) स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल बुलंदशहर में आज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 50 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे मरीजों जिन्हें कम सुनाई देता है या कान में आती है सीटी जैसी आवाज (Tinnitus), उनकी की जाएगी नि:शुल्क PTA जांच, जांच के बाद नि:शुल्क परामर्श भी दिया जाएगा। अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उठाएं लाभ।

📰✍️बुलंदशहर के आम जाएंगे लखनऊ! बुलंदशहर के 20 किसान ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ में दशहरी, चौसा, रटौल जैसे स्वादिष्ट आमों की खुशबू लेकर होंगे शामिल।

➡️ 4–6 जुलाई को लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना, सेक्टर-9, अमर शहीद पथ में होने जा रहे “उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025” में बुलंदशहर के 20 किसान दशहरी, लगड़ा, चौसा, रटौल, गुलाब जामुन, बम्बई जैसी किस्मों के आम लेकर लेंगे भाग। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इच्छुक किसान विकास भवन स्थित जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय (कक्ष संख्या 101–102) में कर सकते हैं आवेदन।

📰✍️ पिछले 24 घंटे में जनपद में आग का कहर; कई जगह लगी आग से जला लाखों का सामान, एक फैक्ट्री में नहीं मिले फायर सेफ्टी के इंतजाम।

➡️1. स्क्रैप गोदाम में लगी आग; देहात कोतवाली क्षेत्र के स्याना रोड स्थित इमलिया गांव के रॉयल फार्म में दिल्ली से बुलंदशहर आई बारात में चढ़त में हुई आतिशबाजी से स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, स्क्रैप गोदाम में रखा लाखों रुपये का स्क्रैप जलकर राख, सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, घंटों की मशक्कत के आग पर काबू।

➡️2. सिटी क्षेत्र के कैलाशपुरी में विद्युत ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री सर्वोच्च इंडिया में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण, आग लगने से आसमान को छूती दिखाई दीं धुंए की लपटें, कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू। फायर ऑफिसर ने बताया कि फैक्ट्री में किसी भी तरह की फायर सेफ्टी का नहीं था इंतजाम, मामले में की जाएगी विभागीय कार्यवाही।

3. सिटी क्षेत्र के भूड़ चौराहे के पास आग का गोला बनी अर्टिगा गाड़ी, आग लगने का कारण नहीं लग सका पता, शनिवार रात हुआ हादसा, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू।

📰✍️जज, डीएम और एसएसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

➡️जनपद न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण, जिलाधिकारी श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला व पुरुष बंदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जेल अधीक्षक, जेलर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

📰✍️किश्त न भरने पर मालिक ने खुद कराया था कैन्टर चोरी का झूठा केस; स्वाट टीम ने मालिक को साथी संग दबोचा, कैन्टर-असलहा बरामद, एसएसपी ने की टीम को ₹10,000 इनाम देने की घोषणा।

➡️ खुर्जा देहात पुलिस व स्वाट टीम ने गांव जहाजपुर के पास से हरियाणा के दो आरोपियों अक्षय और प्रदीप को किया गिरफ्तार। 28 जून की रात खुर्जा देहात क्षेत्र स्थित शेरे पंजाब ढाबा से कैन्टर चोरी की मिली थी सूचना, कैन्टर मालिक अक्षय ने थाने में झूठा मुकदमा कराया था दर्ज, जबकि जांच में पता चला कि किश्तें न भर पाने पर कैन्टर जब्ती के डर से अक्षय ने अपने साथी प्रदीप व ड्राइवर के साथ मिलकर खुद ही वाहन व स्क्रैप गायब कर बेचने की बनाई थी योजना। थाना प्रभारी मोहम्मद असलम व स्वाट प्रभारी राहुल चौधरी के नेतृत्व में कुल 17 पुलिसकर्मी कार्रवाई में रहे शामिल। चोरी का जल्दी खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹10000 के इनाम देने का किया ऐलान।

📰✍️अहमदगढ़ क्षेत्र में शादीशुदा महिला ने अपने घर और प्रेमी ने फार्म पर फांसी लगाकर दी जान।

➡️ शादीशुदा महिला रीना और करण के प्रेम प्रसंग का परिजनों को चल गया था पता, जिसके बाद प्रेमिका का अपने पति से हुआ था विवाद, जिसकी वजह से महिला ने की आत्महत्या।  दोनों का घर उटरावली गांव में है। दोनों पड़ोसी हैं। रीना की शादी साल 2006 में गंगा प्रसाद से हुई थी। एक साल से उसका अफेयर करण से चल रहा था।
एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया मामले में जांच की जा रही है।

📰✍️थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव जटपुरा रोड स्थित बम्बे के किनारे एक ईंख के खेत में मिला युवक का शव, कल से ग़ायब था कपिल।

➡️ मृतक के शरीर पर बताये जा रहे हैं गम्भीर चोट के निशान, परिजन कर रहे थे युवक की तलाश, शव मिलने के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

📰✍️औरंगाबाद क्षेत्र के गांव सैदपुरा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस।

➡️ मृतका सोनी चौधरी है की 2023 में सैदपुरा निवासी ब्रजवीर से हुई थी शादी। परिजनों का आरोप है कि ब्रजवीर का किसी अन्य महिला से था संबंध। इसी कारण पति-पत्नी के बीच पहले विवाद हो चुका था। मृतका के पिता वीरेंद्र सिंह जो सीआरपीएफ में जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर में उनकी बेटी से बात हुई थी। उस समय सब कुछ सामान्य था। शाम उन्हें फोन पर बेटी की मौत की सूचना मिली। परिवार के लोग जब पहुंचे तो उन्हें बताया कि विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। लेकिन मृतका के गले पर निशान देखकर परिजनों को मामला संदिग्ध लगा। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

📰✍️सेवानिवृत्त होने पर पुलिस लाइन में चार पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई।

➡️इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 तेजवीर सिंह द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर विदाई दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक ने उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की तथा पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की गई। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी दरोगा निर्मल दास, अनिल कुमार, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार और कुक फायर सर्विस बिजेन्द्र सिंह हैं।

📰✍️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने संस्थापक डाक्टर सूरज प्रकाश की जयंती पर गोष्ठी का किया आयोजन।

➡️बैठक में डीआर सूरज प्रकाश के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारत विकास परिषद के इतिहास पर दी गई जानकारी। इस दौरान जिला को कोर्डिनेटर चन्द्र भूषण मित्तल ने सभी सदस्यों से अपने अपने स्तर पर कार्य कर भारत विकास परिषद के विषय में आम जनता को जागरूक करने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार बंसल अध्यक्ष और संचालन सचिव विकास ग्रोवर ने किया। बैठक में कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह वर्मा, मुकुल शर्मा, कपिल अग्रवाल, गोपाल बंसल, नितिन सचदेवा, नमन गर्ग, गोपाल मित्तल, नीरज अग्रवाल, सतेन्द्र अग्रवाल, कमल किशोर गोयल, सोनू बृजवासी, राजेश गुप्ता, तरुण गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️संविधान बचाओ सम्मेलन में कांग्रेसियों ने लिया संघर्ष का संकल्प।

➡️ जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में आरएसएस और भाजपा के संविधान बदलने के मंसूबों के खिलाफ जमकर बोला हमला, नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की संविधान बचाने की लड़ाई में हर स्तर पर साथ देने का लिया संकल्प।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बागपत में धराशाई हुआ एक लाख का इनामी बदमाश संदीप, नोएडा एसटीएफ और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हुआ धराशाई।

➡️ ट्रक ड्राइवरों की हत्याकर लूटने वाला एक लाख का इनामी साइको किलर संदीप मारा गया। एसटीएफ और पुलिस को बदमाशों की सूचना मिली टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली नोएडा एसटीएफ के हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार को लग गई।
एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में संदीप पहलवान के सीने और पैर में गोली लगी। उसे और हेड कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया। हेड कॉन्स्टेबल की हालत स्थिर बताई जा रही है। बदमाश संदीप पहलवान हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराजगंज का रहने वाला था। आरोपी के खिलाफ लूट और डकैती के 16 मामले दर्ज थे। ट्रक ड्राइवरों को बहुत ही बेरहमी से मारता था। इसलिए पुलिस इसे साइको किलर कहती थी।

📰✍️ पीलीभीत में सड़क पर दौड़ी मौत, ट्रक ने पिता पुत्र को रौंदा।

➡️ हादसे में दोनों की मौत हो गई। एसएसबी जवान वीरपाल ड्यूटी जाने के लिए घर से निकले। बेटा उन्हें बाइक से स्टेशन छोड़ने जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पत्नी और बच्चे घटनास्थल पर पहुंचे। घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर बीसलपुर थाना क्षेत्र की हैं।

📰✍️लखनऊ में कर्ज से परेशान कारोबारी ने पत्नी और पुत्री के साथ खाया जहर, फ्लैट पर मिले तीनों के शव।

➡️  घटना अशरफाबाद की है। यहां पर रहने वाले कपड़ा कारोबारी शोभित, पत्नी सुचिता और बेटी ख्याति (16) की मौत हुई है। उनके पास से मिले सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होकर जान देने की बात लिखी गई है। बताया गया कि शोभित राजाजीपुरम में कपड़े की दुकान चलाते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जैसे कोई खिलौने का घर हो… शिमला में तीन सेकेंड में भरभरा कर गिरा 5 मंजिला मकान, मची अफरा-तफरी।

➡️ शिमला में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं। भट्टाकुफर माठू कॉलोनी में एक 5 मंजिला भवन ढह गया जिसे पहले ही खाली करा लिया गया था। फोरलेन निर्माण के कारण भवन में दरारें आई थीं।

📰✍️‘महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही हार मान ली’, मंत्री चिराग पासवान के बयान से विपक्ष में मची खलबली।

➡️ चिराग पासवान ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को वापस नहीं आने देगी। चिराग ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह जनता तय करेगी।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: