पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन
चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें
📰✍️ बुलंदशहर: राम की भक्ति में डूबा बीती शाम जिला प्रदर्शनी का पंडाल, मशहूर भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने बांधा समां, भक्ति गीतों पर जमकर बजी तालियां और झूमे लोग।
➡️सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ; राम आएंगे से लेकर कृष्ण, सुदामा और भोजपुरी भक्ति गीतों का श्रोताओं ने खूब लिया आनंद।
➡️हालांकि राम आएंगे भजन से रातों-रात प्रसिद्ध हुई स्वाति मिश्रा को सुनने के लिए आए श्रोताओं की भीड़ रही कम, लेकिन उपस्थित लोगों ने भजन संध्या का जमकर लिया आनंद।
📰✍️आनस्ट क्लब द्वारा जनहित में निःशुल्क सेवा के लिए बनाए गए मोक्ष वाहन को नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने फीता काटकर जनता को किया समर्पित। साथ ही उन्होंने काला आम पर बनाए गए वाटर कूलर का भी किया शुभारंभ।

➡️ इस अवसर पर डाक्टर वीरेंद्र कुमार गर्ग, शैलेन्द्र कौशिक, शरद त्रिवेदी, मुकुल शर्मा, अनुज कुमार अग्रवाल, सुधीर शर्मा, मनीष मित्तल, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, प्रतिपाल सिंह, नसीर भाई, नरेंद्र गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।
📰✍️जिला प्रर्दशनी में आज के कार्यक्रम।
➡️जिला प्रदर्शनी में आज सुबह 7:00 बजे यमुनापुरम स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता, 11:00 बजे रविंद्र नाट्यशाला में रोड सेफ्टी प्रोग्राम और रात 8:00 बजे ब्रज सांस्कृतिक लोक नृत्य कला कार्यक्रम आचार्य रामकृष्ण द्वारा होगा आयोजित।
📰✍️ आलू व्यापारी फखरुद्दीन हत्याकांड: सलमान के बाद अब बीती रात पुलिस ने दो और हत्या के आरोपियों शरीफ उर्फ लालू और मोहम्मद दानिश निवासी मोहल्ला फर्राशान कसाईबाड़ा थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर को किया गिरफ्तार।

➡️मंगलवार 25 जून को दिनदहाड़े बुलंदशहर कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव मौसमगढ़ के पास आलू व्यापारी फखरुद्दीन की बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या, जिसमें आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई थी रिपोर्ट। मामले में पुलिस ने पुलिस ने शनिवार को सलमान को किया था गिरफ्तार। अब बीती रात थाना कोतवाली देहात पुलिस ने हत्या के दो और आरोपी शरीफ उर्फ लालू और मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार किया है।
➡️फखरुद्दीन ने दिल्ली निवासी अलीम उर्फ तोतला के साथ शिमला मिर्च का व्यापार किया था, जिसमें एक करोड़ रूपये का घाटा हो गया था, बार-बार कहने पर फकरु उन रूपयों का हिसाब नहीं कर रहा था, इसके बाद रूपयों के लेन-देन को लेकर अलीम उर्फ तोतला ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फखरूद्दीन की करा दी थी हत्या।
📰✍️ 1 जुलाई से लागू हो रहे नए कानून में आईपीसी की धाराओं में हुए परिवर्तन की जनपद के नागरिकों को शहर कोतवाल ने कोतवाली प्रांगण में बैठक कर दी जानकारी।

➡️नगर कोतवाल अनिल शाही और सभी चौकियों के इंचार्ज, उपनिरीक्षक तथा व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी, सभासद आदि बैठक में शामिल हुए।
📰✍️ खुर्जा की मुंडाखेड़ा नहर में नहाते समय डूबे जीजा और साले, स्थानीय गोताखोर ने साले को बचाया लेकिन जीजा का नहीं लगा कोई सुराग।

➡️ गांव नेहरुपुर निवासी अभिषेक और उसके जीजा दिनेश नहाते समय नहर में बीच में चले गए और डूबने लगे।
📰✍️ हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रेलवे ट्रैक पर मिला स्याना निवासी का शव।

➡️ स्याना तहसील क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी हरनाम सिंह निवासी मृतक कारपेंटर का करता था काम, फर्नीचर का काम करने गया था हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर, मौत की सूचना मिलने पर परिवारजनों में मचा हाहाकार।
📰✍️ बीजेपी के गंगानगर स्थित जिला कार्यालय पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कृतित्व पर जिला गोष्ठी का हुआ आयोजन, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया और सांसद भोला सिंह ने बांधे डॉक्टर मुखर्जी की तारीफों के पुल।

➡️भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया और सांसद भोला सिंह ने गोष्टी को किया संबोधित। कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी है सच्ची श्रद्धांजलि। जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने की अध्यक्षता और जिला महामंत्री संजय गुर्जर ने किया संचालन।

➡️गोष्ठी में प्रमुख रूप से विधायक देवेंद्र लोधी, प्रदीप चौधरी ,चंद्रपाल सिंह, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य नेपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, राजबाला सैनी, मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी, जिला महामंत्री संजय चौधरी, अजय त्यागी, जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि, दीपक दुलहरा, राजवीर सिंह, नागेंद्र प्रधान, कमल मकवाना, अरविंद दीक्षित एवं सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
📰✍️ खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अरनिया मोजपुर में बच्चों में हुए मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट, एक महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल।
➡️ झगड़े के दौरान जमकर चले लाठी डंडे, हुआ पथराव। पुलिस ने कार्रवाई कर एक पक्ष से तीन लोगों को हिरासत में लिया, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने रोष में खुर्जा थाने का किया घेराव। पुलिस ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है, अपराधी जो भी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
📰✍️ गुलावठी थाना क्षेत्र में खुर्जा-मेरठ रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान पड़ा मिला 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव।
➡️रेलवे ट्रैक पर युवक की मालगाड़ी से टकराकर मौत होने की जताई जा रही है आशंका, सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
📰✍️पुलिस लाइन में विदाई समारोह आयोजित कर 8 सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित, क्षेत्राधिकारी अपराध मधूप कुमार सिंह ने पूरे सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर दी भावभीनी विदाई।

➡️जनपद से पुलिसकर्मी रामनिवास, प्रकाश वीर, रामपाल सिंह, सुरेश चंद्र, वेद प्रकाश, मुन्नी देवी गुप्ता, सत्यपाल सिंह और मोहम्मद यासीन हुए हैं सेवानिवृत्त।
📰✍️IGSI के बैनर तले संस्था के सक्रिय सदस्य संजीव त्यागी ने अपने प्रतिष्ठान त्यागी सेल्स कार्पोरेशन में शुरू की जल सेवा।

➡️इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने की सराहना, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र ने सभी से अपील की कि आम लोगों के लिए इस तरह के आयोजन में दें सक्रिय सहभागिता। कार्यक्रम में डॉक्टर मनमोहन रोहिला, राजीव गुप्ता, दीपेश गुप्ता, विशाल अग्रवाल, चंद्रशेखर गर्ग, रोहित कंसल आदि रहे उपस्थित।
📰✍️शिकारपुर: पहासू थाना क्षेत्र के गांव नगला घनश्याम के पास नदी में डूबी खेत पर काम करने गई छात्रा।
➡️छात्रा को ढूंढने का ग्रामीणों ने किया अथक प्रयास, नदी में जाल डालकर व गाँव के तैराकों ने छात्रा को ढूंढने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर पहुंची रेस्क्यू टीम छात्रा की कर रही है खोजबीन।
📰✍️ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर जाट में घरेलू कलह से परेशान होकर किसान ने शीशम के पेड़ पर लटक कर की आत्महत्या।
➡️मिली जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय किसान देवेंद्र सिंह बच्चों में संपत्ति के बंटवारे को लेकर हो रहे विवाद से चल रहा था परेशान, जिसके कारण उसने उठाया यह कदम।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले, साथ ही कई को मिला प्रमोशन।
➡️आईएएस अभिषेक कुमार सीडीओ लखीमपुर-खीरी,
राम सुमेर गौतम सीडीओ ओरेया, संतोष कुमार राय वीसी सहारनपुर विकास प्राधिकरण, हिमांशु सीडीओ हापुड़ और अनिल कुमार सिंह सीडीओ महाराजगंज बने।
➡️ कई सीनियर आईएएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 1991 और 1992 बैच के आईएएस कामरान रिजवी, निवेदिता शुक्ला, एल वेंकटेश्वर लू, बी एल मीणा, राजेश कुमार सिंह, नरेंद्र भूषण और अनुराग श्रीवास्तव का अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोशन।
📰✍️ यमुना अथॉरिटी के CEO अरूणवीर सिंह को मिला छठी बार सेवा विस्तार, 2019 में अरूणवीर सिंह रिटायर हुए थे।

➡️ ये उत्तर प्रदेश में PCS अफ़सर थे, प्रमोशन के बाद 2006 बैच के IAS अफ़सर बने थे। जेवर एअरपोर्ट और फ़िल्म सिटी योजना को लेकर यूपी की योगी सरकार अरूणवीर सिंह को अपने साथ आगे बनाए रखना चाहती है।
📰✍️ IAS मनोज कुमार सिंह ने संभाला उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव का कार्यभार, बताई अपनी प्राथमिकताएं👇🏻
देश विदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ केदारनाथ में बर्फ का तूफान बनकर गिरा ग्लेशियर, थम गई श्रद्धालुओं की सांस, देखें वीडियो
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।