चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बजट से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर कामर्शियल सात रुपए हुआ सस्ता।

➡️बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को थोड़ी सी राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर सात रुपए सस्ता हो गया है। यह राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

📰✍️जनपद में बूढ़े बाबा की दूज पर हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, कुष्ठ रोग और त्वचा संबंधी बीमारियों से मुक्ति पाने की मन्नत मांगी।।
➡️ जनपद में बूढ़े बाबा की दूज का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। देवीपुरा में स्थित काली जी मंदिर के पास काली नदी पर लगे मेले में हजारों की संख्या में महिलाएं और बच्चे पहुंचे जिन्होंने कुष्ठ रोग और त्वचा संबंधी बीमारियों से मुक्ति पाने की मन्नत मांगी। कुम्हार समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं के ऊपर मोर पंखी घुमाकर आशीर्वाद दिया। श्रद्धालुओं ने आटा और दाल आदि कुम्हारों को भेंट की और बदले में भभूत लगवाया। मेले में चाट और खेल खिलौने की दुकानें लगाई गई। इस अवसर पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था रही ।

📰✍️पचास लाख से अधिक कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने दिए गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश।

➡️ समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति शर्मा ने कहा कि 96 निर्माण परियोजना चल रही है जिनमें से 42 पूरी हो गई। 20 परियोजना विलंबित है जो दिसंबर 2024 में कार्य पूर्ण होना था। शेष परियोजना समय के अंतर्गत चल रही है। निर्देशित किया गया कि विलंबित निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराकर संबंधित विभागों को हस्तांतरित किया जाए। कार्यदायी संस्थाओं ने आश्वासन दिया कि 7 निर्माण परियोजना को फरवरी 2025 में पूर्ण कराकर हैंडओवर कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शेष निर्माण परियोजनाओं को माहवार लक्ष्य निर्धारित कर उन पर फोकस कर उन्हे पूर्ण कराया जाए जिससे सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराया जा सके। निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं की भी जानकारी लेते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना उपस्थित रहे।

📰✍️नजूल भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण, डीएम से की शिकायत।
➡️नगर में कृष्णा नगर में स्थित रेसकोर्स कालोनी में नजूल की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब शिकायत कर्ता ने डीएम से लिखित शिकायत की है जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर और ईओ नगर पालिका को लिखा है। बताते हैं कि अनिल कुमार शर्मा ने दिसंबर में नगर पालिका में शिकायत की जिस पर नगर पालिका ने नोटिस जारी करने की कार्रवाई करके शिकायत का निस्तारण कर दिया। उक्त स्थान पर अब भी अवैध निर्माण होने पर शिकायत कर्ता ने एक सप्ताह पहले डीएम को पत्र लिखकर शिकायत की । शिकायत कर्ता का कहना है कि पता नहीं क्यों विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहें हैं जिससे नजूल भूमि पर निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।

📰✍️14 साल बाद हुई सेहत के दुश्मनों को सजा मुकर्रर, डीजे मंजीत सिंह श्योरण ने दूषित और रंगीन मिठाई बेचने वाले 2 भाइयों सहित 3 मिष्ठान विक्रेताओं को सुनाई 3-3 साल की कैद और 25 – 25000 रुपए अर्थ दंड की सजा।
➡️ वर्ष 2010 में FDA की टीम ने तेजवीर पुत्र पूषा, देवीपुरा बुलंदशहर, शिव कुमार गुप्ता और राकेश कुमार गुप्ता पुत्रगण पन्ना लाल गुप्ता निवासिगण भवन रोड देवीपुरा प्रथम, बुलन्दशहर के यहां छापे मार की थी सैंपलिंग। तीनो व्यापारियों के सैंपल आए थे फेल।

📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र के चांदपुर रोड स्थित वाशिंग सेंटर के पास पावर कारपोरेशन के जूनियर इंजीनियर के बेटे से कार छीन ले गया रवि काना का ममेरा भाई।
➡️ जूनियर इंजीनियर का बेटा वाशिंग सेंटर पर धुलवाने गया था एक्सयूवी कार, कार में रखी हुई थी दो लाख कैश और मंहगी घड़ी ।पीड़ित के मुताबिक रवि काना के ममेरे भाई से खरीदी थी एक्सयूवी, पेमेंट और लोन चुका देने के बाद छीन ले गया XUV, रवि काना का गैंगस्टर भाई हाल ही में जेल से आया है छूटकर। जूनियर इंजीनियर भास्कर गुप्ता की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️दहेज उत्पीड़न के दोषी पति राजकुमार उर्फ राजू, प्रमोद पुत्रगण मेघराज, सास पुष्पा, ससुर मेघराज निवासी ग्राम शेखपुरा गढ़वा थाना सिकन्द्राबाद को 5-5 वर्ष के कारावास व ₹25-25,000 के अर्थदण्ड की हुई सजा।
➡️ 2020 में सिकंदराबाद कोतवाली में हुई थी FIR दर्ज, एडीजे-14/स्पे0 ई0सी0 एक्ट कोर्ट के न्यायाधीश विवेक कुमार ने सुनाई सजा।

📰✍️बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण संपन्न; जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत पांडे के दिशा निर्देश में एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंका शर्मा जी और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ऋचा राणा के नेतृत्व में संचालित हुआ प्रशिक्षण।

➡️ स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम मीना मंच जीवन कौशल पावर एंजल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने के उद्देश्य से विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की मीना सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न आज हुआ। इस तरह से बीआरसी अगौता में सभी सुगमकर्ताओं का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है।प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंका शर्मा जी ने पहुंचकर प्रशिक्षण की बारीकियां को समझा और सभी प्रतिभागियों से परिचर्चा की। प्रशिक्षण में प्रगति के पंख, आधा फुल कॉमिक सीरीज,अरमान माड्यूल, सेल्फ डिफेंस आदि विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा हुई। इस दौरान मीना मंच का गठन, आत्मरक्षा क्लब, सुगमकर्ता के कार्य पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रशिक्षण के उपरांत सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करेंगे। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं मिशन शक्ति नोडल चिन्तन चौधरी और मास्टर ट्रेनर प्रवीण सिरोही ने प्रदान किया।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️महाकुंभ में श्रद्धालुओं के खाने में राख डालने वाले सोरांव थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी पर कार्रवाई, सस्पेंड।

➡️ महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे भंडारे में राख डालने वाले इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया गया है। गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर वीडियो शेयर किया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद राख डालने वाले सोरांव थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी को सस्पेंड किया गया।
➡️मौनी अमावस्या के दिन प्रतापगढ़-प्रयागराज मार्ग पर भीषण जाम लगा था। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मीना पटेल अस्पताल के सामने ग्रामीणों ने भंडारा लगाया था। उधर पुलिस ने इसे हटाने को कहा लेकिन भंडारा बन रहा था इसलिए हटाने में देरी हो रही थी। इतने में पुलिस ने भंडारे के खाने में राख डाल दी।

📰✍️ यूपी में 9 पीसीएस अफ़सर 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त।
➡️त्रिभुवन विश्वकर्मा 2007 ADM FR प्रतापगढ़, अशोक कुमार शुक्ला 2012 सम्बंध राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ, देवेंद्र प्रताप सिंह 2012 ADM FR बलिया, केशव नाथ 2014 ADM FR कानपुर देहात, लाल बहादुर 2015 सिटी मैजिस्ट्रेट मिर्जापुर, डाक्टर सुरेश कुमार 2015 ADM FR शाहजहांपुर, सर्वेंद्र कृष्ण त्रिपाठी OSD बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ, कमलेश कुमार सिंह SDM ग़ाज़ीपुर, ब्रजेश कुमार प्रसाद SDM अयोध्या हुए सेवानिवृत्त।

📰✍️बरेली में पिकअप और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत।
➡️ सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कैंट थाना क्षेत्र के लाल फाटक पुल के पास हुआ। हादसा पिकअप और ऑटो की टक्कर के कारण हुआ। दोनों वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई जिससे पिकअप वाहन पलट गया और ऑटो में सवार लोग घायल हो गए। हादसे में पिकअप चालक और ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️फरीदाबाद में तहसीलदार पर रिपोर्ट दर्ज, फ्रॉड कर गलत प्लाट की नीलामी कराई।

➡️ तहसीलदार नेहा सरन जमीन बिक्री के मामले में फंस गई हैं। मामला फरीदाबाद एनआईटी स्थित एक औद्योगिक प्लाट की नीलामी से जुड़ा है। करोड़ों रुपए का यह प्लाट किसी दूसरी कंपनी का था लेकिन उसे किसी और कंपनी का बताकर नीलामी करा दी गई। इस बारे में तहसीलदार को बताया भी गया लेकिन उन्होंने प्लॉट के असल मालिक की बात नहीं सुनी।
➡️यही नहीं पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और डिप्टी कमिश्नर ने इस कार्रवाई को रोकने के लिए कहा मगर तहसीलदार ने वह बात भी नहीं मानी। मामला पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद बड़खल तहसीलदार नेहा सरन के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज हो गई। तहसीलदार के साथ इस मामले में नव भारत पेंट्स के मालिक दीपक मनचंदा, राकेश दीवान और पुलकित दीवान को भी नामजद किया गया है।

📰✍️हरियाणा में धुंध के चलते फतेहाबाद में बड़ा हादसा, भाखड़ा नहर में गिरी गाड़ी; बहे 12 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

➡️ भाखड़ा नहर में एक क्रूजर गाड़ी गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। गाड़ी में सवार 14 लोगों में से सिर्फ़ दो ही बाहर निकल पाए हैं जबकि बाकी 12 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇