बुलंदशहर सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला

पीडि़त मानव न्यूज़, बुलंदशहर
लोकसभा चुनाव को लेकर दावेदारों ने जीत के लिए जनसंपर्क अभियान शुरु कर दिया है। जिसमें भाजपा क्षेत्र में हर जगह मतदाताओं से संपर्क करने में आगे है और साथ ही स्टार प्रचारक भी जनसभा अर रहें हैं।


बुलंदशहर सीट पर भाजपा का मुकाबला गठबंधन में कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवार से हैं अब इसमें देखना होगा कि कांग्रेस या बसपा में कौन टक्कर पर आता है।
फिलहाल उम्मीदवार चुनाव में थोड़ी मेहनत कर लें तो इस बार लोकसभा चुनाव रोचक बन सकता है क्योंकि दो बार से सांसद अब हैट्रिक लगाने की कोशिश में भाजपा उम्मीदवार से आम मतदाता खुश नहीं दिख रहा है क्योंकि विकास के नाम पर बुलंदशहर आज भी पीछे हैं।


हालांकि दोनों ही बार भाजपा ने जीत का परचम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही फहराया हैं इसमें उम्मीदवार की भूमिका नाममात्र हो मगर वोट मोदी जी के नाम पर ही मिली हैं और वर्तमान में भी लोगों के दिल में मोदी जी को ही जिताने का जज्बा दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि वोट भले ही मोदी जी के नाम पर दे मगर उम्मीदवार को क्षेत्र में आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए ध्यान देना चाहिए।


जनपद में सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और निकायों पर भाजपा के जनप्रतिनिधि हैं फिर भी बुलंदशहर आसपास के जिलों के मुकाबले विकास के लिए तरस रहा है।

शेयर करें: