बुलंदशहर: दबंगों को नहीं है कानून का जरा भी खौफ, दिनदहाड़े बेखौफ होकर विधवा महिला के घर में घुस की फायरिंग, गाली गलौज और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए चलाईं गोलियां, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात, बाल बाल बची विधवा महिला।
देखें यह वीडियो जिसमें दबंग बरसा रहे गोलियां, आपत्तिजनक शब्दों के कारण बीच-बीच में वीडियो की आवाज हटा दी गई है।
पति के कर्ज को लेकर चल रहा था विवाद
जनपद बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोविला में बीते कल दिनदहाड़े दबंगों ने विधवा महिला के घर में घुसकर महिला को जान से मारने की नीयत से की थी फायरिंग, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया था वायरल। महिला रामवती देवी के पति ने दबंग मुनेश से 50 हजार रुपए उधार ले रखे थे। पीड़िता ने बताया कि उसके पति की एक साल पहले मौत हो चुकी है। उसने दबंग मुनेश से कहा वह उसे थोड़े समय मे पैसे लौटा देगी।
इसके बाद भी आरोपी बुधवार को एक साथी के साथ आया और दरवाजा खुलवाकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर भाग गया।
पकड़ा गया आरोपी मुनेश, पूछताछ जारी

सीओ खुर्जा ने बताया कि कल आरोपी ने महिला के घर में घुसकर फायरिंग की थी जिसके बाद वह फरार हो गया था, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सुनिए मामले की जानकारी देते हुए सीओ खुर्जा।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।